Dawid Malan goes past Virat Kohli, Babar Azam, achieves another Record in T20Is | वनइंडिया हिंदी

2021-03-21 35

England batsman Dawid Malan is creating records with the bat in the T20I format and in the fifth ODI of the five-match series against India, he broke the world record previously held by India’s Virat Kohli and Pakistan’s Babar Azam. England captain Eoin Morgan won the toss and chose to field first.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 36 रनों से हरा दिया और सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।


#DawidMalan #BabarAzam #IndiaVsEngland